नवरात्रि में सातवें दिन किसे देवी की पूजा होती है | Navratri mai 7th day kis devi ki puja hoti hai

चैत्र और शारदीय नवरात्रि में सातवें दिन मां कालरात्रि (Maa Kalratri) की पूजा होती है | हिन्दु धर्म में मान्यता है कि नवरात्रि के सातवें दिन देवी कालरात्रि की उपासना से शत्रु और विरोधियों से मुक्ति मिलती है।

Posted on 20-August-2023

Advertisements

नवरात्रि का सातवें दिन: मां कालरात्रि की पूजा कैसे करे  (Navratri Maa Kalratri puja vidhi)

चैत्र और शारदीय नवरात्रि  में सातवें(Seven day) दिन दुर्गाजी की सातवीं शक्ति देवी कालरात्रि (Maa Kalratri) की पूजा की जाती है। मां कालरात्रि ने शुंभ, निशुंभ के साथ रक्तबीज का संहार करने के लिए अवतार लिया था | कालरात्रि देवी शनि ग्रह ( Saturn ) को नियंत्रित करने वाली देवी हैं, इनकी पूजा से शनि के दुष्प्रभाव दूर होते हैं। मां कालरात्रि को शुभंकरी देवी के नाम से जाना जाता है | मां कालरात्रि का शरीर काला है और मां के बाल लंबे और बिखरे हुए हैं, और इन के गले में माला बिजली की तरह चमकती रहती है |  हिन्दु धर्म के अनुसार मां कालरात्रि (Maa Kalratri)  की पूजा करने से भूत, प्रेत या बुरी शक्तियों से छुटकारा मिलता है और अन्दर का भय समाप्त होता है |  

मां कालरात्रि की पूजा विधि (Maa Kalratri Puja vidhi)

मां कालरात्रि पूजा की शुरूवात इस प्रकार कर सकते है | सबसे पहले सुबह जल्दी उठ कर स्नान करें स्नान के बाद नीले वस्त्र धारण करें क्योंकि मां को यह रंग बहुत ही प्यारा है। वस्त्र धारण करने के बाद कलश की पूजा कर माता कालरात्रि को नमन करें।  मां कालरात्रि को कुमकुम, मौली, अक्षत अर्पित करें। इसके बाद गुड़ का भोग लगाएं और फिर जल अर्पित करें।  देवी मां के मंत्रों का जाप करें |  मां कालरात्रि को गुड़हल या लाल रंग के फूल अर्पण करें | मां कालरात्रि के सामने घी का दीपक जलाएं | मां कालरात्रि की आरती के बाद ब्राह्मण को गुड़ दान करना चाहिए | मां कालरात्रि की विधि-विधान से पूजा करने से  रोग, शोक, शत्रु, भय, और आकस्मिक घटनाओं से मुक्ति मिलती हैं। 

मां कालरात्रि का शुभ रंग (Maa Kalratri ka shubh colour) : मां कालरात्रि को नीला (Blue) रंग (Colour) बहुत पसंद है | अतः मां की पूजा करते समय नीले रंग के कपडे पहने |  

मां कालरात्रि को किस का भोग लगाये (Maa Kalratri Bhog):  मां कालरात्रि को गुड़ का भोग लगाये | 

 

अपना राशि चिन्ह जानें (Check your Rashi Sign)

अगर आप रोज का राशिफल और पंचांग देखना चाहते है तो खुशजीवन राशिफल ऐप डाउनलोड करे निचे दिये गये लिंक से  

download app

 

#navratri, #Maakalratri, #Navratrimaisevendaykisdevikipujahotihai, #Navratrimaakalratripujavidhi